देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है पिछले दिनों जहां एक नर्सिंग स्टाफ ने एक टेक्नीशियन पर बदतमीजी करने के संबंध में एमएस से शिकायत की थी वहीं अब एक वार्ड आया ने एक सुपरवाइजर पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

आपको बता दे कि पी आर ओ कक्ष में वार्ड आया के रूप में तैनात एक महिला कर्मचारी की ड्यूटी 19 नवंबर को वार्ड 7-8 में ड्यूटी के लिए भेजा गया जिसपर महिला के द्वारा बताया गया कि उसका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वो वहां वजनदार पेटी नहीं उठा पाई जिसपर वहां के सुपरवाइजर ने उसको नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी जिससे उसका मानसिक उत्पीड़न हुआ है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर महिला कर्मचारी ने एमएस से कार्यवाही की मांग की है और ये भी कहा है कि अगर उसकी शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो वो महिला आयोग और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएगी।

2 thoughts on “दून अस्पताल में वार्ड आया ने सुपरवाइजर पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, एमएस को पत्र लिखकर की शिकायत!”
  1. Stumbled across 95vn earlier. They’ve got some interesting niche games. Takes a bit to get used to the interface, but overall, alright. If you’re bored of the usual, give them a bash. 95vn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *