
देहरादून। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्गाें/फुटपाथों तथा मुख्य बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण कर आमजन के आवागमन/यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं निर्देशों के अनुपालन में जनपद के नगर क्षेत्र में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, मुख्य मार्गाें/फुटपाथों तथा मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर सामान लगाने, प्रतिबंधित स्थानों पर फड़/ठेली लगाकर आवागमन बाधित करने वाले 115 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए 28750/- रू0 का जुर्माना वसूला गया साथ ही 25 व्यक्तियों का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत मां0 न्यायालय के चालान किये गये।
*कार्यवाही का विवरण:-
*1- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 1152- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना – 28,750/- रू03- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत मां0 न्यायालय के किये गये चालानों की संख्या – 25

Roobet is pure gambling fun, let’s be honest. Just remember to play responsibly, yeah? If you’re new, this portal offers everything you need to know about Roobet gambling: roobetgambling
Spotted we88heylink, and decided to jump in. Registration was easy-peasy. The games are loading fast, which is a big plus. Let’s see if my luck is in! Worth checking out: we88heylink