देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) आलोक शर्मा द्वारा नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम (National Talent Hunt Program) की शुरुआत की गई। आपको बता दे कि इसके ज़रिए कांग्रेस अब प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए अच्छे और जानकार वक्ताओं को तलाशेगी। आपको बता दे इसके साथ ही कांग्रेस का मीडिया पैनल डिजॉल्व भी हो गया है लेकिन नए पैनल तक पुराने प्रवक्ता ही पार्टी का पक्ष रखेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तराखंड के नेशनल टैलेंट हंट के प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एआईसीसी द्वारा 2 दिसंबर निर्धारित की गई है, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी करते हुए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी ने कहा कि देश के जननायक और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की सोच के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान शुरू कर रही है, जो नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की और कहा कि यदि आप जन-आवाज़ बनना चाहते हैं, तो नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ें और भारतीय संविधान की रक्षा के साथ उत्तराखंड के लिए चल रहे संघर्ष का हिस्सा बनें।

प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) श्री आलोक शर्मा ने बताया कि टैलेंट हंट अभियान के तहत जिलों से लेकर क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन केवल क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल रूप में स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। 3 से 7 दिसंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग होगी। 9 से 17 दिसंबर तक क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 19 और 20 दिसंबर को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होंगे।

प्रदेश स्तर पर इसके लिए इन लोगों को समन्वयक बनाया गया है: गौतम नौटियाल, अमरजीत सिंह, नवीन चंद रमोला, आशा मनोरमा डोबरियाल, विशाल मौर्य, अनिल नेगी, रवि पपने, राज कुमार, अमित रावत, प्रेस वार्ता के दौरान राजेंद्र भंडारी ने मंच का संचालन किया और इस मौक़े पर वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डॉ हरक सिंह,अमरजीत सिंह, जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी व प्रतिमा सिंह तथा अभिनव थापर, नवीन रमोला, विशाल मौर्या, अनुराग मित्तल मौजूद रहे।

2 thoughts on “नेशनल टैलेंट हंट के ज़रिए कांग्रेस में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर प्रवक्ताओं की तलाश!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *