आदिल पाशा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित मॉरिसन मेमोरियल चर्च में नए पादरी का स्थानीय लोगो ने विरोध किया और पुराने पादरी के ही चर्च में रहने के लिए प्रदर्शन किया। इस चर्च में वर्तमान में पादरी निर्मल जैकब है जिनपर कुछ आरोप लगाए गए है जिसके चलते उनका ट्रांसफर किया गया था लेकिन लोगों ने उनको जाने नहीं दिया जिसके बाद इनको टर्मिनेट कर दिया गया लेकिन स्थानीय लोग पादरी के साथ खड़े है और उनके ना जाने पर अड़े हुए है और नए पादरी और डीन को स्थानीय लोगो ने चर्च में प्रवेश नहीं करने दिया लोगो का आरोप है कि जो नए पादरी है और इनके साथ जो लोग है वो भूमाफिया है और चर्च की प्रॉपर्टी को बेचना न चाहते है इनके ऊपर राजस्थान में भी एफ आई आर दर्ज है इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग चर्च पहुंचे जिसमें रिटायर्ड कर्नल संजय वॉशिंगटन, कैरल एलिक रोजर्स के साथ साथ कई लोग शामिल थे।
