उत्तराखंड सरकार के द्वारा अवैध रूप से कब्जे पर बैठे लोगो के लिए अब एक्शन शुरू हो गए है सरकार के द्वारा लगातार ऐसी जगहों को खाली कराया जा रहा है जिसपर अतिक्रमण है या जो अवैध तरीके से बसे हुए है हाल ही में देहरादून के आज़ाद नगर,चुना भट्टा पर वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा पचास लोगो को नोटिस दिए गया है इन नोटिस में सरकार ने लोगो से पंद्रह दिनों के अंदर वक़्फ़ की किराएदारी साबित करने को कहा है अगर वहां के लोगो के द्वारा किरायेदारी साबित नहीं की गई तो उनको वो जगह खाली करनी होगी।

आपको बता दे आज़ाद नगर,चुना भट्टा पर तकरीबन वक़्फ़ की 100 बीघा ज़मीन है जिसपर लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर अपने मकान और प्रतिष्ठान बनाए गए लेकिन अब सरकार इन कब्जों को लेकर सख़्त है आज़ाद नगर,चुना भट्टा पर तकरीबन 250 लोगो को वक़्फ़ की तरफ से नोटिस दिए जाने है जिसके प्रथम चरण में 50 लोगो को वक़्फ़ बोर्ड के मुतावलली के द्वारा नोटिस दिए गए है इसको लेकर उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि अवैध रूप से कब्जे पर बैठे लोगो को नोटिस दिए जा रहे है और उनसे वक़्फ़ की किराएदारी के सबूत मांगे जा रहे है अगर किसी के पास ऐसे कोई कागज़ात नहीं है तो उनको वक़्फ़ की संपत्तियों से हटाया जाएगा और ऐसी संपत्तियों पर गरीब मुसलमानों के लिए सरकार के साथ मिलकर प्रोजवेट लाए जाएंगे वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि वो एक लंबे समय से इन संपतियों पर रह रहे है सरकार व वक्फ बोर्ड मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट कर रहे है इसका पूरा विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कोर्ट की तरफ रुख किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *