
देहरादून। राजधानी के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्र छात्राओं द्वारा रात को डी जे पर पार्टी चल रही थी जिसमें मेडिकल के कई छात्र शर्ट उतारकर छात्राओं के साथ डांस करते नज़र आ रहे है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अब सवाल ये उठता है कि कॉलेज प्रशासन ने इसपर क्या कार्यवाही की गई।
आपको बता दे इस मामले को जानने के लिए जब मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से कॉल पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन, चिकित्सक अधिक्षक डॉ आर एस बिष्ट, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ एन एस बिष्ट और डॉ सुशील ओझा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी के द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया। इस बारे में पुलिस से जब जानकारी ली गई तो कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि रात को हास्टल में डी जे बजने की सूचना मिली थी जिसपर कुछ छात्र छात्राओं द्वारा हास्टल में डी जे पर डांस किया जा रहा था जिसको पुलिस के द्वारा रुकवाया गया और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी गई। दून अस्पताल पहली बार चर्चाओं में नहीं है आए दिन कोई ना कोई मामले आते रहते है आख़िर इसके लिए कौन जिम्मेदार है या फिर हमेशा की तरह नोटिस दिया जाएगा और मामला रफूचक्कर हो जाएगा। वैसे इस पूरे मामले में हॉस्टल इंचार्ज की भी जिम्मेदारी बनती है और जवाबदेही तय होनी चाहिए।
