उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां नाबालिग से दुष्कर्म और उसके बाद उसका गर्भपात कराया गया जिसके चलते नाबालिग लड़की की हालत गंभीर हो गई मामला थाना पटेलनगर के लोहिया नगर का है मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा भी पीड़ित लड़की से मिलने दून अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। आपको बता दे कि नाबालिग बालिका अपनी बडी बहन के साथ दुर्गा मन्दिर ब्राहमणवाला में रहती है व उन्हीें के पडोस में रहने वाले एक युवक कैफ पुत्र शहजाद निवासी ब्रहमपुरी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया। पीडिता के लगभग 04 माह की गर्भवती होने के सम्बन्ध में जानकारी होने पर अभियुक्त कैफ द्वारा बिना डाक्टरों के परामर्श के उसे गर्भपात की दवाई खिलाई गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई बताया जा रहा है कि लड़कियां मूल से कानपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और दोनों बहने अकेले रहती थी। इसको लेकर उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने कहा कि उन्होंने अस्पताल जाकर लड़की से बात की है लड़की के साथ 3 साल से कैफ नाम का लड़का यौन शोषण कर रहा था इस पूरे मामले में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून से बात की गई है पुलिस ने इसमें कैफ नाम के लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल देहरादून के प्रमुख विकास वर्मा भी अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एसएसपी से मिलकर कड़ी कार्यवाही की मांग की। विकास वर्मा ने कहा कि मासूम बच्चियों को देवभूमि में निशाना बनाया जा रहा है एस एस पी देहरादून से मिलकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ़ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाने में पोस्को तथा बी एन एस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *