
देहरादून। उत्तराखंड शासन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देहरादून में आज भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इंडिया ए आई मिशन के सहयोग से उत्तराखंड ए आई इंपैक्ट समिट का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद के साथ उत्तराखंड के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि पिछली सदी में परमाणु तकनीक जितनी महत्वपूर्ण थी उतनी ही महत्व्यता इस सदी में कृत्रिम बुद्धिमता ए आई की है।
इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव नितेश कुमार झा ने समिट के दौरान राज्य में कृत्रिम बुद्धिमता आधारित विकास हेतु उत्तराखंड ए आई मिशन 2025- 30 की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस दौरान नितेश कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हिल्स टू हाई टेक दृष्टि के अनुरूप उत्तराखंड को भारत का अग्रणी ए आई नवाचार केंद्र बनाना है।
