
देहरादून। बी.एस.राव मेमोरियल ग्राउंड में आज वार्षिक स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया यह आयोजन एजीएम अंशुल सक्सेना, एसोसिएट एजीएम अमर प्रताप, एक्ज़ीक्यूटिव डीन सनम तथा ज़ोनल डीन चंद्रशेखर के सहयोग और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक जोशी एवं प्राचार्या सुश्री पद्मा बंदारी द्वारा गुब्बारों और श्वेत कबूतरों के विमोचन से हुआ, जो शांति, सौहार्द और नई ऊर्जा का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर डीन रजत, पी.टी. शिक्षक अंकित एवं सुश्री साक्षी, इनचार्ज सुश्री रीता, प्राइमरी इनचार्ज रेनू, तथा प्रि-प्राइमरी इनचार्ज सुश्री मीनाक्षी की उपस्थिति से समारोह की शोभा और भी बढ़ गई।कार्यक्रम की सांस्कृतिक शुरुआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘कृष्ण वंदना’ नृत्य से हुई, जिसने सभी दर्शकों को भक्ति और सौंदर्य के भाव से अभिभूत कर दिया।
तत्पश्चात हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘स्पोर्ट्स डांस’ ने जोश, ऊर्जा और टीम स्पिरिट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि अभिषेक जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं, जो हमें अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास सिखाते हैं।
”प्राचार्या सुश्री पद्मा बंडारी ने अपने प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेल भावना अपनाने तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “खेल न केवल शरीर को सशक्त बनाते हैं बल्कि मन को भी दृढ़ और संतुलित करते हैं।
”उद्घाटन समारोह के पश्चात 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ भाग लेकर खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैदान को तालियों से गुंजायमान कर दिया।

If you’re looking to place some bets, jl99bet seems like a solid option. Good odds and a fairly user-friendly interface. I’d say give it a shot! Wager away here: jl99bet
Gamvipm88, yo! It’s got some alright things going on. Check it out! gamvipm88