
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जाँच फ्री के नाम पर अब और कई तथ्य सामने आ रहे है हमने पाशा के प्रश्न में दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फ़्री जांच की व्यवस्था के बदलाव पर ख़बर लिखी थी जिसमें अब नए नए तथ्य सामने आ रहे है जिससे अब लगता है की क्या फ़्री जांच के नाम पर दून चिकित्सालय में फर्जी रैकेट चल रहा था अब इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।
आपको बता दे कि अब तक की प्राथमिक जाँच में फ्री जाँच करने में काफ़ी गड़बड़ियाँ नज़र आई जिसमें एक डॉक्टर द्वारा अपने जान पहचान वालों को पत्रकार दर्शा कर उनकी जांच और इलाज़ फ्री करवाया और इसके साथ ही पर्चों पर फ्री करने वाले डॉक्टर के साइन उनके अपने नहीं बल्कि मुहर डॉक्टर की और साइन नकली भी पाए गए है यहाँ तक कि फ्री की केटेगरी तक नहीं लिखी गई।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि काफ़ी दिनों से कुछ फ्री करने वाले डॉक्टरों द्वारा गड़बड़ी करने और जेआर से फ्री का काम करने की शिकायतें आ रही थी जिस पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा फ्री करने की पारदर्शी ब्यवस्था बदल कर ग़रीब और जरूरतमंद रोगियों के हित में निर्णय लिया गया था अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस व्यवस्था से जो वाकई फ़्री जांच के पात्र है उनको फायदा मिलेगा और फर्जी तरीके से फ़्री वालो पर अंकुश भी लगेगा।
आपको ये भी बता दे कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शुरु में जो दस्तावेजों की जांच की गई उसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है कुछ डॉक्टर्स के द्वारा अपने परिचितों जिसमें उनके घर के काम करने वाले लोग भी है उनको भी फ्री जांच और इलाज कराया गया। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन बड़ा कदम उठाने जा रहा है फ्री वाले सभी दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई और जो भी इस खेल में शामिल रहे है उनके खिलाफ़ विभाग द्वारा सख़्त कार्यवाही की बात भी कही जा रही है।

Yo, 177slots, you always have the latest stuff! Always a fun time checking out the latest games that come out. Check it out for yourself here: 177slots
Sup dudes and dudettes! Been dabbling in 19win. It’s got a certain charm, I guess. Might be your cup of tea if you’re looking for something a little different. Try out 19win.