देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हुए uksssc परीक्षा के पेपर लीक में यदि राज्य सरकार सीबीआई जांच करवाती है तो ऐसे ऐसे लोगों के नाम सामने आएंगे जिसके चलते राज्य सरकार सिर्फ 12 घंटे में ही गिर जाएगी।

आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया हुआ है इसके साथ साथ पूरे प्रदेश में उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा भी धरने प्रदर्शन किए जा रहे है इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए करण माहरा ने कहा कि uksssc पेपर लीक के लिए सरकार ने एसआईटी गठित की है जो सरकार के इशारों पर काम करेगी और हाकम सिंह या जो दूसरे लोग है वो भाजपा से जुड़े हुए है इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और अगर सीबीआई जांच हो जाती है तो ये तो छोटी मछली है फ़िर बड़ी मछली का नाम निकलकर सबके सामने आ जाएगा और बड़ी मछली का नाम आ गया तो 12 घंटे के अंदर राज्य सरकार गिर जाएगी।

One thought on “उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, ऐसा हुआ तो 12 घंटे में गिर जाएगी राज्य सरकार!”
  1. Dice games are surprisingly complex when you really break down the probabilities! Seeing platforms like ok games games offer diverse options-slots, live casinos-makes understanding those odds even more fun for Filipino players. Easy deposits with GCash are a plus too!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *