देहरादून। भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। देहरादून के भाजपा के बकरालवाला मंडल में नैशविला रोड पर लक्ष्मी अग्रवाल व भाजपा के वरिष्ट नेता पीके अग्रवाल के आवास पर पीएम का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर की डल झील में आयोजित पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उल्लेख किया, जिसमें पूरे देश से 800 से अधिक एथलीट्स ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी मन की बात के कार्यक्रम में देश के कोने कोने के लोगो की बात करते है आज के कार्यक्रम में उन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा और उसमें देश की सेना, एन डी आर एफ, एस डी आर एफ, डॉक्टर्स और दूसरे लोगो के साहस की प्रशंसा भी की।

इस दौरान उन्होंने आपदा में किसी भी तरह से मदद करने वाले लोगो की भी खूब सराहना की। इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल के आवास पर राजपुर रोड विधायक खजानदास, भाजपा के वरिष्ट नेता पीके अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष राहुल लारा,भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी दीप्ति रावत भारद्वाज के साथ काफ़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

