
टिहरी गढ़वाल।उत्तराखंड के टिहरी जिले से बहुत ही दुखद भरी ख़बर सामने आई है जहां श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि कुंजापुरी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई ये सभी श्रद्धालु ऋषिकेश के मुनिकीरेती में रुके हुए थे और वहीं से कुंजापुरी मंदिर में दर्शन कर वापिस लौट रहे थे।
घटना के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई। टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय ने बताया कि घटना के समय बस में 18 लोग सवार थे जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई वही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 लोग सामान्य रूप से घायल है
फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस हादसे में पांच लोगों के मरने की सूचना है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात और दिल्ली के है, जो कुंजापुरी दर्शन करने गए थे. वहीं से लौटते समय ये हादसा हो गया.सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी थी.।

Topbet24, huh? Gave it a whirl. The bonuses were kinda tempting, gotta admit. Game selection’s decent, nothing crazy. Could be worth a punt if you’re looking for some bonus action. Just saying! topbet24
Winvn14, pretty new to this site, but it seemed promising so far. It has some good signup bonuses. Check it out and let me know what you think: winvn14