
हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हादसे में घायलों से उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मिलने पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की इस दौरान मंत्री ने हादसे में मृतक के परिवार वालों से भी मुलाक़ात की। आपको बता दे कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग इस घटना में घायल हो गए है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हादसा बहुत ही दुखद है और इस हादसे में छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं मंत्री गणेश जोशी ने घटना स्थल व अस्पताल में पहुंचकर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद वह हरिद्वार पहुंचे हैं और सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Great roundup on behavior patterns in gambling-tyy.AI’s AI Accounting tools could help users track and analyze spending habits with precision.
Great roundup on behavior patterns in gambling-tyy.AI’s AI Accounting tools could help users track and analyze spending habits with precision.