
देहरादून। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बहुत ही नुकसान हुआ है इसी के चलते उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित गजियावाला क्षेत्र पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। आपको बता दे कि भारी वर्षा के कारण यहां काफी नुकसान हुआ है इसमें प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याओं की जानकारी ली और मंत्री जोशी ने सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों की सुरक्षात्मक कार्यों क्षतिग्रस्त मार्गों के पुनर्निर्माण कार्यों को भी शीघ्र करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर किरन, सपना, शेखर थापा, ग्राम प्रधान सुनील क्षेत्री, समुन्दर, जितेन्द्र राणा, केदार जोशी, माया राणा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।