
देहरादून। देवों की भूमि उत्तराखंड जहां के कण कण में भगवान बसते है उस देव भूमि में प्रत्येक वर्ष चारधामों लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और चार धामों के दर्शन करते है इस बार अप्रैल से शुरू हुई चार धाम यात्रा में अब तक 4271650 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है जो रिकॉर्ड है और अभी भी लगातार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है बीते रोज़ की बात करे तो कल 2143 लोगो ने चार धामों के दर्शन किए है।
किस किस धाम में कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
बाबा केदारनाथ धाम में इस वर्ष 1472385 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे वहीं बाबा बद्रीनाथ धाम में ये आंकड़ा 1285296 रहा इसके साथ साथ गंगोत्री धाम में 669214 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए वही यमुनोत्री धाम में 586504 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए वहीं गौमुख में 8114 श्रद्धालु पहुंचे।
