
देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश और जगह जगह सड़कों पर हो रहे भूसंखलन के चलते उत्तराखंड सरकार ने 1 सितंबर से 5 सितंबर तक चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी इसके बाद अब स्थिति सामान्य होने पर चारधाम यात्रा को आज से दोबारा शुरू कर दिया गए है।

आज से चारधाम यात्रियों का पंजीकरण और यात्रा का संचालन शुरू हो गया है इसके साथ साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, और चमोली के जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार यात्रियों का आवागमन और यात्रा को रोकने के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे ।
