
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के दिशा-निर्देशन मै आज स्वच्छता अभियान एवं रैली का आयोजन नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन देहरादून से किया गया।स्वच्छता अभियान व रैली का शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश, देहरादून मदन राम के द्वारा शपथ के साथ किया गया, जिसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा डुँगराकोटी एवं अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण तथा उपजिलाधिकारी सदर, देहरादून हरि गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून मनोज शर्मा, स्वास्थ्य नगर अधिकारी अविनाश खन्ना, बार अध्यक्ष, देहरादून मनमोहन कण्डवाल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसुन द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रैली को अग्रसारित किया गया।स्वच्छता अभियान व रैली का शुभारंभ जिला न्यायालय भवन से किया गया तथा रैली प्रिंस चौक, तहसील चौक, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए कोतवाली नगर थाने तक गयी । अभियान के दौरान व्यापार मंडल संघ द्वारा कई जगह डस्टबिन / कूडादान वितरित किये गए। रैली में NCC छात्रों से लेकर विभिन्न संगठन कई NGO, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापार मंडल, सरकारी स्कूलों और उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान और रैली में उत्साहपूर्वक सहयोग कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा रास्ते में पाये गए समस्त कूड़ा-करकट व प्लास्टिक आदि को साफ कर इस अभियान को सफल बनाया गया साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा एकत्रित कूड़े को वाहनों में रखा गया।