पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें हेली दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या फ़िर इमरजेंसी या हार्ड लैंडिंग कराई गई हो इन सबके बीच उत्तराखंड के मुख्यमंती पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को सख्त निर्देश भी दे दिए।

सीएम कैंप कार्यालय में चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के सुगम संचालन को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को हेली सेवा संचालन की नियमावली का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सीएम धामी ने दिए है ओर अधिकारियों को साफ़ हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए कि है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा के दौरान पायलटों को नियमित अंतराल पर पर्याप्त विश्राम मिले इसमें साथ साथ हेलीकॉप्टरों की तकनीकी फिटनेस की समयबद्ध जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए और एविएशन कंपनियों के हेलीकॉप्टरों की दैनिक उड़ानों की अधिकतम सीमा की भी समीक्षा की जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की तकनीकी या मानव त्रुटि की संभावना को न्यूनतम किया जा सके इसके लिए पहले से ही सभी प्रकार से जांच कर ली जानी चाहिए हाल ही में जो हेली दुर्घटना का शिकार हुए है वो घटनाएं दोबारा ना हो।
साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था को सर्वोपरि रखना हमारी प्राथमिकता है मौसम खराब होने पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यूकाडा को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही आपात स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त हेलीपैड बनाने की संभावनाओं की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।