
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी के दून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल की सुविधाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया।

इस मौके पर सीएम ने दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति, रोगियों के लिए भोजन एवं ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीज को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार, समुचित देखभाल और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।साथ ही अस्पताल प्रशासन को वेटिंग एरिया (प्रतीक्षालय) में तीमारदारों के लिए पेयजल, पंखे और बैठने, स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अटल आयुष्मान योजना हेल्प डेस्क पर सरल, स्पष्ट और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर दून अस्पताल के नेत्र विभाग के यूनिट हेड लोकसूचना अधिकारी डॉ सुशील ओझा, डॉ के सी टम्टा के साथ दूसरे अधिकारी मौजूद रहे।
