
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में संचालित ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज देहरादून में आयोजित ‘नमो युवा रन’ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस आयोजन के मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया जिनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दौड़ लगाई।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि’नमो युवा रन’ सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में स्वास्थ्य, ऊर्जा, देशभक्ति और सकारात्मक सोच के संचार का प्रतीक है ऐसे आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई गति और व्यापक जनभागीदारी प्रदान करते है।