
देहरादून ।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून के द्वारा शारदीय नवरात्र में कुट्टू के आटे तथा व्रत में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जनपद देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में नगर निगम देहरादून क्षेत्र के रायपुर, नथुवावाला, गुजरांवाला क्षेत्र मै खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरान्त कुट्टू के आटे के साथ व्रत में सरसों के तेल, सोयाबीन तेल, साबूदाना रसगुल्ला आदि के 05 नमूना जॉच हेतु लिए गए।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून मनीष सयाना ने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा महोदय के निर्देशानुसार केवल fssai प्रमाणित कुट्टू के आटे को विक्रय करे जिसमें बैच नंबर, निर्माण तिथि, अवसान की तिथि तथा fssai नम्बर अंकित हो। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद देहरादून की जॉच टीम मै सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम रमेश सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश/देहरादून ग्रामीण, संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर संजय तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंसूरी कपिल देव आदि मौजूद थे। इस प्रकार जनपद में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के कुल 05 नमूने जॉच हेतु लेकर खाद्य विश्लेषक को भेजा गया।
Interesting points about responsible gaming frameworks! Transparency in RTP, like with platforms offering a jollibee777 app download apk, is crucial. Proper ID verification steps, as seen in their process, are a good sign too!