
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है इस दौरे में पीएम नरेन्द्र मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे उसके साथ साथ आपदा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसकी तैयारियों का जायज़ा लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।

इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में उनका सहयोग और मार्गदर्शन हमें लगातार मिल रहा है।

