
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की इमर्जेसी में सोमवार को दोपहर बाद मरीजों का हुजूम लग गया इसके पीछे कई वजह सामने आई है वैसे आमतौर पर अस्पताल की इमर्जेंसी में एक समय में इतने मरीज़ नहीं नहीं दिखते है लेकिन आज भारी संख्या में लंबी लंबी कतारों में मरीज़ दिखाई दिए।
आपको बता दे कि उपनल के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से भी ये परेशानी सामने आई है क्योंकि उपनल में ज़्यादातर कर्मचारी ट्रेंड हो गए है जो अपना अपना काम करने में माहिर है लेकिन उनके हड़ताल के चलते अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के स्टाफ की ड्यूटी लगाई है जिसमें कुछ लोग पुराने भी हैं तो वहीं कुछ नए है जिनके द्वारा इमरजेंसी में दिखाने आए मरीजों के पंजीकरण स्लो किए जा रहे है वहीं कभी कभी सर्वर के स्लो होने की बात भी सामने आ रही है।
वही राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सक अधिक्षक डॉ आर एस बिष्ट ने बताया कि आज सोमवार के चलते भीड़ ज्यादा रहती है जिसमें ओपीडी के बाद मरीज़ इमर्जेंसी चले गए जिसके चलते भीड़ ज़्यादा हो गई ही।साथ ही अस्पताल प्रबंधन का ये भी मानना है कि ज़रूर थोड़ी परेशानी हुई है जिसको जल्द ही दुरस्त कर लिया जाएगा स्टाफ में कुछ नए लोग है जिनको शुरूआती समय में थोड़ी दिक्कत आती है बाकी सभी मरीजों के जल्द पंजीकरण कराकर उनको दवाई दी जाएगी।

Goo99…I not so sure, cause no deposit yet. When I deposit and win money then I will tell you if this is legit. You can see at goo99.
Looking for a new gaming site to try, and 6ffgame caught my eye. The game selection looks decent. Time to dive in and see if it’s a winner! Give it a whirl 6ffgame