मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज 12 बजे देहरादून स्थित सचिवालय में होगी जिसमें शिक्षा, वन, पशुपालन, ऊर्जा विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव आ सकते है साथ ही राज्य में मानसून को देखते हुए भी सरकार कुछ और फैसला ले सकती है इसके साथ साथ राज्य के कई और विषयों पर मंत्रिमंडल की तरफ से मोहर लगाई जा सकती है।
पिछले कुछ समय से देखा जाए तो मंत्रिमंडल की लगातार बैठके हो रही है और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों को मंत्रियों द्वारा कैबिनेट में लाया जा रहा है और फ़िर कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर मोहर लगाई जा रही है।
15 दिन में तीसरी कैबिनेट बैठक
धामी कैबिनेट की बैठक लगातार हो रही है इस महीने देखा जाए तो 4 जून और 11 जून को मंत्रिमंडल की बैठक हो चुकी है इसके साथ साथ आज 18 जून को भी धामी कैबिनेट की बैठक है इससे साफ़ होता है कि राज्य सरकार राज्य से जुड़े मुद्दों पर कैबिनेट में लाकर मोहर लगा रही है इसलिए मंत्रिमंडल की बैठके लगातार हो रही है।