उत्तराखंड में सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है जिसमें कुल तीन प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है।
डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि
आज मंत्रिमंडल में तीन प्रस्ताव पास हुए है जिसमें सहकारिता विभाग में उपनिबंधक ऑडिट लेवल 11 का पद अर्जित किया गया है और जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर भी अब ऑडिट किए जाएंगे।
वही दूसरा मद पर्यटन विभाग में का है जिसमें बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत आईएसबीटी में दीवारों पर बद्रीनाथ धाम से संबंधित चित्र यानी मुनिर्यल वर्क किया जाएगा
वही पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को गए दी जाती थी 90% सब्सिडी के साथ, डेयरी विभाग में गंगा राज योजना अब दोनों योजनाओं को आपस में मर्ज करने पर सहमति बनी है, लेकिन सब्सिडी मिलने का प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।
पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद रिक्त है भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष है, प्रशिक्षण की अवधि को घटकर 1 साल किया गया।