
उत्तरकाशी। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है उत्तरकाशी जनपद में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिन्होंने इंसान को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत ही जिलाधिकारी को राहत बचाव कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए है।

आपको बता दे कि उत्तरकाशी के नौगांव में अलग-अलग बरसाती गाड़ गदेरों में बारिश के बाद इतना पानी ओर मलबा आया कि ये सीधा वहां रहने वाले लोगों के दुकान, मकान और होटलों में घुसा गया इसके साथ साथ वहां पर कई नाली जमीन तबाह होने की भी सूचना मिली है फिलहाल राहत भरी खबर ये है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को तत्काल राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में भारी बारिश से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिये. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत देरी न हो और हर संभव मदद की जाए। मैं ईश्वर से सभी के सफल होने की प्रार्थना करता हूं।
