देहरादून। सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल करने पर दून पुलिस ने तीन लोगों पर कार्यवाही की है आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर एक तमंचे पर डिस्को करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए दून पुलिस ने तमंचे पर डिस्को करने वालों की रील की जगह रेल बना दी।
वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो छिद्दरवाला फ्लाई ओवर के पास का होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे युवकों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वीडियो में दिख रहे 03 युवकों 1- दीपक पुत्र रामू 2- भूपेन्द्र उर्फ भूरे पुत्र स्व0 राजू तथा 3- दीपांशु पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ भूरे तथा दीपांशु के कब्जे से पुलिस टीम को वीडियो में दिख रहे 02 अवैध देसी तमंचे बरामद हुए।

