
देहरादून आदिल पाशा। उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत भरा रहा है पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक भारी बारिश के चलते तबाही मची है बीती रात देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बहुत नुकसान हुआ है कई मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तो कई दुकान बह गई। इसी को लेकर मालदेवता क्षेत्र के केशरवाला में क्षतिग्रस्त मार्गो का जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल तथा एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों से बरसात से हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता तथा संवेदनशील स्थानों से लोगो को हटाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों मे ले जाने के निर्देश दिए गए।
