देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दंत रोग विभाग सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है रोज़ाना 100 से अधिक रोगी राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं दून अस्पताल के दंत रोग विभाग में परामर्श और उपचार के लिए आते हैं और वहां के डॉक्टर्स बखूबी ऐसे मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज भी कर रहे है।

दंत रोगों में दांतों की सड़न (कैविटी), मसूड़ों की बीमारियां जैसे जिंजिवाइटिस (मसूड़ों की सूजन) और पेरियोडोंटाइ का इलाज जैसे दांत के रंग की फिलिंग , सफ़ाई , दांत निकालना आदि के अलावा भी राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में चेहरे की टूटी हड्डी के जटिल ऑपरेशन प्रोफेसर (डॉ ) अमित शाह विभागाध्यक्ष , ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन द्वारा किया जाते है जिनके द्वारा अब तक कुल 304 ऑपरेशन हुए है

वही डॉ प्रत्यक्ष पवार एसोसियेट प्रोफेसर एंडोडोंटिस्ट लगभग 700 आरसीटी कर दर्द से निजात दिला चुके हैं वहीं डॉ देवशीष सवाई एसोसियेट प्रोफेसर ऑर्थोडोंटिस्ट टेढ़े मेढ़े दांतों को सीधा करने के लिए ब्रेसेज़ लगाते है और अभी तक 250 मरीज़ों के दांत ठीक कर चुके हैं।

डॉ योगेश्वरी असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोस्थोडोंटेस्ट आंशिक व पूरे मुख के जबड़े , पीएफ़एम , ज़रकोनिया क्राउन व ब्रिज लगाती है और अब तक 430 मरिज़ो को मुस्कान लोटा चुकी हैं वहीं डॉ ऋषिराज पीरियोडांटिस्ट, सीनियर रेसिडेंट मसूड़े के अन्य इलाज व उपचार करते है वही डॉ विदिशा सीनियर रेसिडेंट ओरल सर्जन इमरजेंसी मैनेजमेंट के साथ डॉ शाह को अन्य सर्जरीज में असिस्ट करती हैं।

2 thoughts on “सफलता के नए आयाम स्थापित करता दून अस्पताल का दंत रोग विभाग, रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में आते है मरीज़!”
  1. Dom88com.com… I recognize the name. I think I saw an ad for them on some sports stream the other day. Can’t really say much more than that! Website looks clean, though. Worth a peek, perhaps? See for yourself: dom88com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *