देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया हुआ है इसी क्रम में आज नेहरु कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग जगहों पर सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पी रहे कुल 18 व्यक्तियो को पुलिस द्वारा बस के माध्यम से थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 18 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 4500/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।

2 thoughts on “सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने वालों की बारात लेकर थाने पहुंची दून पुलिस की बस सेवा!”
  1. Alright, so I gave 57bet a whirl the other day. Gotta say, the site’s pretty slick, and I found a few bets I liked. Not gonna lie, I hit a little winner! Check it out for yourself! 57bet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *