
राज्य में होने वाली पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है जिसको लेकर आज एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के द्वारा पुलिस कर्मियों को इस एग्जाम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए।
*96 परीक्षा केंद्र 2 पालियो में परीक्षा,दून पुलिस की पैनी नज़र*

आपको बता दे कि 29/06/2025 देहरादून के 96 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड़ पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतू पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कार्यालय में ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग ली गई और पुलिस की सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नज़र रहेगी परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालो के साथ सख़्ती से निपटने की भी पुलिस की पूरी तैयारी है।
*परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
1-परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिसकर्मी समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर परीक्षा केन्द्र अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।
2-परीक्षा हेतु आने वाले समस्त अभ्यर्थियो की भली प्रकार चैकिंग कर यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर न ले जा सके।
3- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा, इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाये।
4- परीक्षा के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्ती तक अपने ड्यूटी स्थल से छोडकर नहीं जायेगा।