ऋषिकेश। देहरादून पुलिस ने शातिर तरीके से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है अशोक कुमार पुत्र ललन प्रजापति, निवासी ग्राम माली मोहम्मद गंज पलामू झारखंड ने कोतवाल ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियो ने आईडीपीएल ऋषिकेश में सुनसान इलाके में उन्हें धमकाते हुए उनका मोवाइल फोन व 5000/रू0 छीन लिये तथा उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी मोबाइल की यू0पी0आई0 आई0डी0/पासवर्ड लेकर उनके खाते से किसी अन्य के खाते में 01 लाख रू0 ट्रांसफर कर लिये और मौके से फरार हो गये।इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवशयक दिशा निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के अनुपालन में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली ऋषिकश स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया और गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही अभियुक्तों द्वारा जिन बैंक खातों में वादी के खाते से पैसे ट्रांसफर किये गये थे, उनके सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त बैंक खाता बिहार के मुज्जफरपुर का पाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर दि0 07/07/25 को लूट की घटना को अजांम देने वाले एक अभियुक्त अरूण महतो पुत्र उपिन्द्र महतो को पंतद्वीप पार्किग हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन सैमसंग व 23000/ रू0 बरामद हुए है।अभियुक्त द्वारा बताया कि वह बिहार का रहने वाला है तथा लुधियाना में कपडो की फेरी लगाने का काम करता है, वह अपने 02 अन्य साथियों चन्दन व दीपक मिश्रा के साथ हरिद्वार आया था, जहाँ से वो तीनो घूमने के लिये ऋषिकेश आये तथा आईडीपीएल क्षेत्र में सूनसान सड़क पर एक व्यक्ति को अकेला जाता देख अभियुक्तों द्वारा उसे डरा-धमकाकर उससे उसकी यू0पी0आई0 आई0डी0 का पिन प्राप्त कर 01 लाख रू0 बिहार के रहने वाले अपने एक परिचित के खाते में ट्रांसफर करवाये तथा उसका मोबाइल व पैसे छीनकर मौके से फरार हो गये। अभियुक्तों द्वारा अगले दिन भी वादी के खाते से पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश की गई थी, पर वादी द्वारा उससे पूर्व ही अपने बैंक खाते को फ्रीज करवा लिया गया था। पुलिस के द्वारा अभियुक्त के साथ घटना में शामिल उसके 02 अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु दबिशे दे रही है।