देहरादून – एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट किया है देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र से देहरादून पुलिस और एसटीएफ, उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही में 5 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे जो अवैध रूप से उत्तराखंड में रह रहे थे।
भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश भेज दिया गया है सत्यापन अभियान के दौरान देहरादून पुलिस व एसटीएफ, उत्तराखण्ड द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच(चार महिला एक पुरुष) संदिग्ध बांग्लादेशी निवासियों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे संयुक्त सघन पूछताछ के दौरान उक्त पांचो व्यक्तियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून पुलिस द्वारा नियमानुसार उदवासित करने की करवाई की जा रही थी।