
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण सस्थांनो में पडने वाले सभी छात्र-छात्राओं से उनका ड्रग्स टेस्ट कराये जाने हेतु कन्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे जिसके क्रम मे आज दिनांक 29.11.25 को पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम द्वारा प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजी शिक्षण सस्थांन में बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया गया।
संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में से 100 छात्र-छात्राओं के रेन्डमली ड्रग्स टेस्ट किट से यूरीन टेस्ट किये गये जिसमें सभी छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। दून पुलिस का नशे की गिरफ्त में आये छात्र-छात्राओं का कडा व स्पष्ट संदेश कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। अभियान में शिक्षण संस्थाान में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशे की दुष्प्रणाम की जानकारी दी गयी। अभियान के क्रम में अन्य शिक्षण संस्थानो में भी औचक निरीक्षण की तैयारी की जा रही हैै।
इससे पूर्व भी पुलिस प्रशासन तथा डॉक्टरों की मेडिकल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में औचक निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का ड्रग्स टेस्ट किट से यूरिन टेस्ट व ब्लड टेस्ट किये जा चुके है निजी शिक्षण संस्थान में अध्यनरत स्थानीय व अन्य राज्यों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा दून पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की गई साथ ही कई छात्र छात्राओं द्वारा पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी अपने अभिभावको भी दी गई। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा भी दून पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गई।

Just giving a shoutout to pak777pkgame! Gave it a try last night and ended up playing way longer than I should have. Decent site, easy to navigate. See for yourself pak777pkgame.
Svbet07, eh? Gotta say, I was pleasantly surprised. The interface is clean, and I didn’t have any trouble finding what I needed. Could use a few more promotions, but overall, it’s a solid betting option. svbet07
Right, Aviator predictor? Sounds a bit too good to be true, doesn’t it? Gave it a whirl using 1winaviatorpredictor. Make sure you know what you are doing before you put any real money down! Risk and reward…