
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 24.11.2025 को क्रिकेट स्टेडियम रायपुर के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक विधि विवादित किशोर को 587 ग्राम चरस के साथ पुलिस संरक्षण में लिया गया।
विधि विवादित किशोर के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया विधि विवादित किशोर को माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय ने विधि विवादित किशोर को बाल संरक्षण सुधार गृह भेजा गया है।
*बरामदगी का विवरण* *
587 ग्राम चरस*
पुलिस टीम
01- उ0नि0 राजीव कुमार धारीवाल
02- हे0का0 दीप प्रकाश
03- कानि0 प्रेम पंवार

For all you football fans, I found tylekeosoikeo. Great for checking odds and predictions. The interface is intuitive. Definitely a handy resource!
Gave voslotcasino a go. Not the worst, not the best. Could kill some time if you’re bored. Worth a shout maybe? voslotcasino.