
देहरादून। राजधानी देहरादून की पटेल नगर पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि परवीना पुत्री सफीगुल इस्लाम निवासी मोहित विहार, पटेलनगर, देहरादून पर एक लिखित तहरीर दी जिसमें अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर नगदी व दस्तावेज चोरी करना बताया गया था उनकी तहरीर पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मु0अ0सं0-466/2025 धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया इस घटना का खुलासा करने के लिए कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
नशे की आदत ने बना दिया चोर
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक – 10/09/2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित विहार जीएमएस रोड के पास से 01 अभियुक्त ऋषि पुत्र रोहित को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे घटना में चोरी किये गये 7000 रुपये नगद व 01 आधार कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
