
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कई स्थानों पर आज मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है इसके बावजूद भी परेड ग्राउंड में भारी संख्या में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कार्यकर्ता इक्कठा हो गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।

आपको बता दे कि कल uksssc परीक्षा के दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने पेपर लीक की बात कही थी और आज परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच का ऐलान किया था इसी को देखते हुए प्रात काल मजिस्ट्रेट ने देहरादून के कुछ स्थानों पर सख्ती से धारा 163 बी एन एस एस लागू करने के आदेश दिए थे लेकिन उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने इसको मानने से इनकार कर दिया और परेड ग्राउंड में भारी संख्य में पहुंच गए इस दौरान यहां भारी पुलिस बल भी मौजूद है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल, स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ साथ काफी लोग मौजूद है।