
देहरादून/रुद्रपुर। पूरे देश में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है इसी बीच रुद्रपुर में भी रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाना था लेकिन तेज़ हवा ओर बारिश के चलते रुद्रपुर में रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले गिर गए।
आपको बता दे कि दशहरे के पावन पर्व पर इस बार मौसम ने बड़ा खेल कर दिया गुरुवार की सुबह अचानक आई तेज हवा और बारिश के चलते गांधी पार्क में स्थापित रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण की विशाल पुतले धराशायी हो गईं जिससे लोगों में मायूसी छाई रही।
वही दोपहर बाद देहरादून में भी बारिश हो गई और देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण मेघनाद और कुंभकरण के पुतले दहन किए जाने है लेकिन ख़बर लिखें जाने तक देहरादून में भी तेज़ बारिश हो रही है जिसका असर रावण दहन में ज़रूर देखने को मिलेगा।