उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो गई है पूरे देश से धर्मनगरी हरिद्वार में करोड़ों की संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने पहुंचे थे और गंगा जल लेकर सकुशल कांवड़ के साथ अपने अपने घरों को पहुंच गए है इसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन ज़िला प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने आज प्रदेश कार्यलय मे मिडिया को जानकारी देते हुए कहा की माननीय मुख्य्मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे हरिद्वार तीर्थ नगरी मे कावड़ जैसा महापर्व संपन्न हुआ, सीएम की इच्छाशक्ति देखकर कहावत याद आ गई अगर छूने का उत्साह हो तो बहुत ऊंचा यह आकाश नहीं।

आपको बता दे कि हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल की रात दिन की कड़ी मेहनत,लगन और इच्छाशक्ति के कारण हि ये असम्भव लक्ष्य बड़ी ही सहजता से प्राप्त कर लिए गया,उसके लिए एसएसपी हरिद्वार की जितनी भी प्रशंसा करी जाए वो भी कम है हरिद्वार एसएसपी के कुशल नेतृत्व मे एसपी देहात शेखर सुयाल,एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी ट्रैफिक आईपीएस जितेंद्र मेहर व सभी CO / इंस्पेक्टर व तमाम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण ने पुरी ईमानदारी व निष्ठा से इस महापर्व के रातदिन एक कर दिया व 18 – 19 घंटे तक कार्य करके एक उदाहरण पेश किया।

कावड़ के इस महपर्व मे 5 करोड़ से भी ज्यादा भीड़ आई,उसमे मे भी डाक कावड़ जो भारी वाहन से हरिद्वार पहुंची,बावजूद उसके एसपी ट्रैफिक जीतेन्द्र मेहर ने लाखो की संख्या के इस ट्रैफिक को अपने बुद्धिविवेक से संचालन किया,सावन के इस पर्व को बिना किसी रूकावट व कोई बड़ी घटना के हरिद्वार पुलिस द्वारा पर्व को संपन्न कराया गया।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने रूड़की मे सुरक्षा का प्रबंध एकदम दुरुस्त कर रखा था,आम नागरिक को किसी प्रकार समस्या ना हो खुद एसपी देहात अपने CO व सभी इंस्पेक्टर व पुलिकर्मियों के साथ रूड़की मे रातदिन सडको मे मोर्चा संभाले हुए थे,एसपी देहात ने इस महापर्व मे उत्तम प्रकार की कार्यशैली का परिचय दिया, हरिद्वार पुलिस ने अपनी कार्य कुशलता की एक मिशाल पेश की है।
Dice games might seem simple, but they’re rooted in probability and strategy-just like finding the right AI tool. Check out AI Business Solutions to streamline your tech hunt!
Dice games might seem simple, but they’re rooted in probability and strategy-just like finding the right AI tool. Check out AI Business Solutions to streamline your tech hunt!