
देहरादून। राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर बसंत विहार में श्री चैतन्य स्कूल में जो पहले गौतम इंटरनेशनल स्कूल था उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें स्कूल का स्टोर रूम जिसमें बच्चों के सभी डॉक्यूमेंट्स रखे हुए थे सब जलकर राख हो गए।
स्कूल की प्रिंसिपल ने दी जानकारी

श्री चैतन्य स्कूल की प्रिंसिपल पदमा भंडारी ने पाशा के प्रश्न से बात करते हुए बताया कि उनके स्कूल के स्टोर रूम में समय तकरीबन दोपहर 1 बजकर 20 मिनट के आसपास शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई जिससे डॉक्यूमेंट्स स्टोर जलकर ख़ाक हो गया इस स्टोर में पंखे के पास शॉर्ट सर्किट हुआ जिसमें बच्चों के डॉक्यूमेंट्स जिसमे टीसी और मार्कशीट थे सब जल गए।

सभी बच्चे स्कूल में थे मौजूद, सभी सुरक्षित
जिस समय स्कूल के स्टोर में आग लगी उस वक्त स्कूल में सभी बच्चे क्लासरूम में मौजूद थे आपको बता दे इस स्कूल में तकरीबन 750 छात्र छात्राएं है और सभी को डिजास्टर गेट जो स्कूल के पीछे की तरह से सबको वहां से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
आपको बता दे कि जैसे ही स्कूल के स्टोर में आग लगी वैसे ही कॉलेज प्रबन्ध ने 112 पर कॉल की इसके बाद थाने जाकर सूचना दी तब जाकर आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को लेने के लिए स्कूल के लोग अनुराग चौक पर लेने पहुंचे 1 बजकर 24 मिनट कॉल करने के बाद आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा।
