
देहरादून। डोईवाला में एटीएम से चोरी करने वाले।चार शातिर चोरों को देहरादून की डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे कि कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 09-10-2025 को दिनेश कुनियाल हाल ब्रांच मैनेजर एक्सिस बैक मिस्सरवाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी मिस्सरवाला डोईवाला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से दिनांक 07-10-25 व 08-10-25 को अलग-अलग समय पर जालसाजी कर एटीएम के अन्दर लगी कैश ट्रे के दरवाजे के ऊपर डुप्लिकेट(डमी) कैश ट्रे लगाकर ग्रहको की धनराशि की निकासी रोककर ग्राहको की धनराशि चोरी कर ली गयी है।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बलेनो कार से 04 अभियुक्तों *01: गौरव चौहान पुत्र मनोज कुमार (2) अमन कुमार पुत्र कृष्ण चौहान (3) रोहित पुंज पुत्र भूषण पुंज तथा (4) जितेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह* को घटना में चोरी की गयी नगदी 13 हजार रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त बलेनो कार संख्या: डीएल-10-सीजेड-3593 को सीज किया गया।
पुलिस टीम
01- उ0नि0 सुनील नेगी 02-उ0नि0 राजनारायण व्यास 03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी 04- का0 धर्मेन्द्र नेगी 05- का0 सचिन सैनी 06- का0 कुलदीप कुमार 07- का0 आशीष शर्मा एसओजी

Slot games are fun, but it’s easy to get carried away! Seeing platforms like big bunny com focusing on responsible gaming & security for Filipino players is a good sign. KYC processes seem thorough, which is reassuring!