देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में ट्यूबरक्लोसिस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्टेट टास्क फोर्स के चेयरपर्सन और राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के ट्यूबरक्लोसिस एवं रेस्पिरेट्री डिजीज़ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने ट्यूबरक्लोसिस के नेशनल प्रोग्राम में हुए नए परिवर्तन व प्रोग्राम की प्रोग्रेस के बारे में बताया साथ ही एक्स्ट्रा पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस के बारे में भी जानकारी दी।

इस गोष्ठी में सभी विभागों के डॉक्टर व नर्सेज ने प्रतिभाग किया इस मौके पर डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि CBNAAT एवं LPA नाम की जांच, टीबी की शीघ्र डायग्नोसिस में बहुत उपयोगी है साथ ही लेटेंट टीवी के निदान हेतु CyTB नाम की जांच के बारे में भी बताया।

साथ ही डॉ अग्रवाल ने ये भी बताया कि ट्यूबरक्लोसिस से बचने के लिए भी सरकार के द्वारा प्रोफाइलेक्सेस ट्रीटमेंट दिया जा रहा है तथा गंभीर मरीजों के अच्छे इलाज के लिए भी नई दिशा निर्देश “Differentiated TB care” दिए गए हैं तथा उनको मिलने वाली पोषण राशि भी बढ़ा दी गई है। इस गोष्ठी में डिप्टी एमएस डॉ एन एस बिष्ट, डॉक्टर विवेकानंद सत्यवाली, डॉ अनिल जोशी, डॉक्टर दौलत सिंह, डॉ नितिन शर्मा, डॉ अविषम, डॉ शशांक जोशी,डॉ निधि, डॉ ऋचा सिंहा, डॉ आरती, वह अन्य डॉक्टर तथा सिस्टम इन चार्ज उपस्थित रहे।

2 thoughts on “राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का टीबी मुक्त भारत की तरफ़ बढ़ते कदम!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *