
देहरादून। आज दिनांक 26 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली, प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत और दीप कोश्यारी (दीपेंद्र) का भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। पूरे कार्यालय परिसर को भगवा पताकाओं, पुष्पमालाओं और बैनरों से सजाया गया था।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ (उमेश) अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है जब युवा शक्ति जाग्रत होती है तो समाज और संगठन दोनों नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं में राष्ट्र निर्माण की नई चेतना आई है युवा मोर्चा उसी ऊर्जा, संकल्प और सेवा भावना का प्रतीक है। भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो सेवा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति के सिद्धांतों पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। संगठन में युवाओं को नेतृत्व के अवसर दिए जा रहे हैं, इसलिए हर युवा कार्यकर्ता को अपने कार्य से उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं, और यदि यह शक्ति सही दिशा में लगाई जाए तो भारत विश्व में अग्रणी राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लें।
सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली, प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत और दीप कोश्यारी (दीपेंद्र) तीनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक खजान दास, दर्जाधारी राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लों, सुनील शर्मा, संकेत नौटियाल ,जगदीश सेमवाल, ओम कक्कड़ ,अक्षत जैन, राजेश बडोनी, हरीश डोरा, आशीष नागरथ, समीर ढोबले ,विनोद शर्मा ,मोतीराम, संदीप बिजवान आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान “भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद”, “युवा शक्ति – देश की शक्ति” और “मोदी है तो मुमकिन है” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

Pub774! Wondering if this is just another site or if it’s actually legit. Gotta try my luck and see. Here’s the link: pub774
Heard about DMWin and looking for an invite code? dmwininvitecode seems like it might be the place to find one. Good luck getting in! See if they have any: dmwininvitecode