देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में आईएसबीटी चौक पर समय करीब 10:00 बजे आईएसबीटी चौकी के सामने चौक मोड़ पर एक राह चलते व्यक्ति को चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी खतरनाक थी कि घटना में उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया और मौके से पुलिस द्वारा बस को कब्जे में लेते हुए बस चालक को हिरासत में लिया गया है घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता मृतक

स्वराज सिंह चौहान निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी, देहरादून, उम्र 67 वर्ष

2 thoughts on “आईएसबीटी चौक पर हरियाणा रोड़वेज बस ने व्यक्ति को मारी टक्कर मौके पर मौत!”
  1. Jilicrown22? Heard some buzz about it, decided to give it a shot. Layout’s clean, and they got some cool promos going on. Deposited and played for a couple of hours with no probs. Solid experience so far! Find it at jilicrown22.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *