उत्तराखंड में आज से अगले तीन दिनों तक तेज़ बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 28 जून से 1 जुलाई तक राज्य में कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। विक्रम सिंह ने कहा कि 28 तारीख में प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है वही देहरादून,नैनीताल और चांपावत में भी कही कही भारी बारिश हो सकती है इसके साथ साथ बागेश्वर में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट रखा गया है पूरे प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक तेज़ बारिश होती रहेंगी।
इसके साथ साथ विक्रम सिंह ने कहा कि लोग ऐसे समय में पहाड़ो पर यात्रा करने से मचे नदी गदेरों के आसपास ना जाये और जो श्रद्धालु चार धाम तीर्थयात्रा पर आ रहे है उन सबको एहतियात के साथ यात्रा करनी चाहिए।

बाढ़ और भूसंखलन को लेकर 30 जून को प्रदेश के 5 ज़िलों में मॉकड्रिल

उत्तराखंड में इस बार मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार सामानय से अधिक वर्षा उत्तराखंड में हो सकती है मौसम विभाग ने फिलहाल 1 जुलाई तक राज्य में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है अब उत्तराखण्ड़ का आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह तैयार नज़र आ रहा हूं। उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि उत्तराखंड में इस बार सामानय से अधिक वर्षा का अलर्ट है क्योंकि उत्तराखंड बाढ़ और भूंस्खलन कि दृस्टि से अति संवदेनशील है इसको लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर 30 जून को नीचे के 5 ज़िलों में मॉकड्रिल की जाएगी इस मॉकड्रिल से आपदा के समय चुनौती से निपटने की प्रकिर्या को परखा जाएगा साथ ही जितने उपकरण है उनकी भी सही से जांच हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *