
राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन पूर्व भूस्खलन हुआ है वहीं कल देहरादून में भी दो मकान भारी बारिश के चलते गिर गए थे अब ख़बर मसूरी से आई है जहां कुलड़ी बाजार स्थित सराये में मकान का पुश्ता गिरने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और अभी भी कुछ और मकान और परिवार संकट की मुश्किल घड़ी में आ गए है क्योंकि लगातार पहाड़ से मलबा इन घरों के उपर आ रहा है।

मैकनिक पंप हाउस पर भूसंखलन
वही मसूरी में ही मैकनिक पम्प हाउस पर भूस्खलन हुआ है जिससे वहां के नागरिकों को जान माल का खतरा बना हुआ है लोगो के आवागमन में भी दिक्कत आ रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगो में गुस्सा है हालांकि मसूरी नगर पालिका ने इसका संज्ञान लेते हुए राहत कार्य शुरू किया है। मसूरी में हुए भारी बारिश के चलते इस तरह से आए भूसंखलन की जानकारी मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दी।