
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फ़्री जांच व्यवस्था में बदलाव हो गया है इसके बाद हमने ख़बर को प्रमुखता से उठाया था लेकिन इस ख़बर के बीच कुछ अहम बाते भी निकलकर सामने आई है जिसके चलते दून अस्पताल के अधिकारियों द्वारा फ्री जांच व्यवस्था को बदला गया है।
इसको लेकर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एन एस बिष्ट ने बताया कि इस व्यवस्था को बदलने के पीछे बड़ी वजह ये है कि कुछ शिकायतें सामने आ रही थी जिसमें अपात्रों की भी फ्री में जांच कराई जा रही थी वहीं कुछ डॉक्टर्स की जगह उनके पीजी स्टूडेंट्स भी अपने साइन से फ़्री जांच करा रहे थे वहीं बिना ट्रीटिंग डॉक्टर के रिकमेंडेशन के/ बिना जरूरी प्रपत्रों के कितने फ्री किए गए और किसके द्वारा किए गए इस पर भी जांच बैठा दी गई है और इसमें जो डॉक्टर्स भी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
वही डिप्टी एमएस ने ये भी कहा कि अभी भी एमएस , डिप्टी एमएस और इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर के द्वारा फ़्री जांच और इलाज़ के लिए किया जा सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि ये फैसला ऐसे लोगो के हित को देखते हुए लिया गया है जो वाकई मुफ़्त जांच और इलाज़ कराने के पात्र है।

WJPesologin is a lifesaver, seriously. If you’re always forgetting your login details, this is the place to be. Simple, straightforward, and gets the job done. wjpesologin
Umbet8… yeah, I messed around with this one the other day. Site’s easy enough to understand, even if it’s not the prettiest. Good for a quick bet on the game. umbet8