देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चाओं में है इस बार अस्पताल में भारी संख्या में अस्पताल की सर्जरी मद से लैंस खरीदने का मामला सामने आया है आपको बता दे कि अस्पताल की सर्जरी मद से एक ही समय में 15 लाख रुपए के लैंस खरीद लिए गए जबकि इन लैंस को आयुष्मान मद से खरीदा जाता रहा है अब एक समय में इतने लैंस की खरीद में अनियमितता नज़र आ रही है आपको बता दे कि अस्पताल के फार्मेसी विभाग ने एक साथ 15 लाख के लैंस खरीद डाले इसको लेकर अब कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन ने डिप्टी एमएस डॉ एन एस बिष्ट को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।आपको बता दे कि दून अस्पताल में एक समय में इतनी बड़ी रकम के लैंस खरीदने वाले प्रकरण ने सबको चौंका दिया है और ये मामला तब सबके सामने आया जब प्राचार्य डॉ गीता जैन ने लैंस खरीद के 15 लाख वाले बिल को वापिस लौटा दिया इसके बाद डिप्टी एमएस डॉ एन एस बिष्ट इसकी जांच कर रहे है इस प्रकरण में उन्होंने विभाग के कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की है अब उस टेंडर की फाइल को मंगवाया जा रहा है जिसमें ये खरीद हुई है। आपको ये भी बता दे कि आयुष्मान की सर्जरी में एडवांस में इंप्लांट खरीदने का प्रावधान नहीं है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर अस्पताल के बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान के ये क्यों खरीदे गए क्या इसमें फार्मेसी के जिम्मेदार लोगों ओर नेत्र विभाग के मुखिया की जवाबदेही नहीं है और इतनी बड़ी लापरवाही के पीछे क्या कोई और मामला तो नहीं है अब देखना ये होगा कि डिप्टी एमएस की जांच में क्या तथ्य निकलकर सामने आते है।
ऐसे प्रकरण दोबारा ना आए इसके लिए बनाई जाए एसओपी
जिस प्रकार ये चूक सामने आई है अब आगे ऐसी कोई चूक ना हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन के लिए एक एसओपी का होना ज़रूरी है जिसके तहत ही अस्पताल के लिए किसी भी उपकरण की खरीदारी हो तो उसके लिए उसका पालन करना ज़रूरी हो ओर अगर नियम के विरुद्ध कोई भी इस तरह का मामला सामने आता है तो जो भी संबंधित विभाग और अधिकारी हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव कल करेंगे दून अस्पताल का दौरा
दून अस्पताल में कई खामियों के चलते अब शासन भी नाराज़ दिखाई दे रहा है जिसमें मरीजों की परेशानी उनको रेफर करने के साथ साथ अस्पताल के डॉक्टर्स के आपस के झगड़े को लेकर भी शासन के उच्च अधिकारी नाराज़ है इसके साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी इसको गंभीरता से ले रहे है अब शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव दून अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।