
देहरादून। बीते दिनों अतिवृष्टि से देहरादून के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है लोगो के मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए है ऐसे में लोग दूर दूर से मदद करने के लिए पहुंच रहे है आज देहरादून में दिल्ली से जेडीए फाउंडेशन की टीम पहुंची और देहरादून के एमडीडीए कॉलोनी में लोगो को फोल्डिंग, गद्दे, कंबल, बैडशीट, चप्पल जूते, मेडिकल कैंप और फुल राशन किट बाटी गई फाउंडेशन ने लगभग 250 परिवारों को राहत पहुंचाई गई।

जेडीए फाउंडेशन के संस्थापक जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि जेडीए फाउंडेशन मानवता के लिए काम कर रहा है देश में जहां भी ऐसे हालात हुए है वहां टीम पहुंची है और लोगो को मदद पहुंचाई गई है इससे पहले भी आपको बता दे जेडीए फाउंडेशन जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली में भी राहत कैंप लगा चुका है। इस मौके पर टीम के सदस्य नावेद चौधरी, फैज़ गाजी, डॉक्टर ख़ुशनूद ज़ैदी, अतीकुर्रहमान, रईस आलम, समद, आज़म रहमान , बिलाल शेख़, शोएब जैदी, रिहान रानू मौजूद रहे।